Animal Husbandry and Fisheries Department of Madhya Pradeshपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,मध्य प्रदेश सरकारपशुपालन विभाग के क्षेत्रिय निदेशालय पशुपालन विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों के प्रशासनिक कारर्यान्वयन, पर्यवेक्षण, हेतु विभिन्न क्षेत्रों जैसे पटना, मगध, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियाँ एवं भागलपुर में क्षेत्रिय निदेशक पशुपालन का पद सृजित है। सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन का मुख्यालय प्रमंडीय मुख्यालय में ही होता है। इनके प्रशासन एवं प्रावेधिक उत्तरदायित्वों के निष्पादन में सहायता देने के लिये उन्तीस (29) जिलों में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद सृजित है। इसी प्रकार अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के पद सृर्जित है। विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों के प्रशासनिक कार्यान्वयन, पर्यवेक्षण हेतु विभिन्न क्षेत्रों जैसे पटना, मगध, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियाँ एवं भागलपुर में क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन का पद सृजित है। सभी क्षेत्रा के क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन का मुख्यालय प्रमंडीलय मुख्यालय में ही होता है। इनके प्रशासन एवं प्रावैधिक उत्तरदायित्वों के निष्पादन में सहायता देने के लिये उन्तीस (29) जिलों में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद सृजित है। इसी प्रकार अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के पद सृर्जित है। वेतन प्रत्येक माह में वेतन विपत्रा तैयार कर कोषागार भेजा जाता है। कोषागार से विपत्रा पारित होने पर संबंधित कर्मचारी के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। प्राप्त एवं निर्गत निदेशालय में जो भी पत्रा अथवा आवेदन प्राप्त होते है इसे वितरण शाखा के माध्यम से संबंधित शाखा में निदेशक के संक्षिप्त हस्ताक्षर के उपरान्त भेज दिया जाता है उसके बाद संबंधित शाखा द्वारा उस पर कार्रवाई अपनाई जाती है। जिसे क्रमबध्द तरीका से उपस्थापित करते हुए निर्णय लिया जाता है। निर्णय के बाद जो आदेश निदेश होते है निर्गत शाखा के माध्यम से निर्गत किया जाता है। |